जगदलपुर में मां-बेटे के डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ
जगदलपुर में मां-बेटे के डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि घायल नितेश ही निकला। उसी ने बुधवार देर रात अपनी मां गायत्री और भाई नीलेश गुप्ता की हत्या की थी। उसने पहले तवे से दोनों की बेरहमी से पिटाई की और जब दोनों बेहोश हो गए तो नितेश ने नाड़े से दोनों का गला घोंटकर मार डाला।
पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों भाइयों के बीच पिछले 6 महीने से जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर नितेश ने बेरहमी से मां और भाई की हत्या कर दी। इसके बाद इसे हमले का रूप देते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
पूछताछ में ये भी पता चला है कि नितेश अपने बड़े भाई नीलेश के दूसरी जाति की लड़की के साथ अफेयर से नाराज था। शादी में जाति बाधक बन रही थी। इसी वजह से नितेश की शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसीलिए वह बड़े भाई से नाराज था।