जांजगीर में सूने मकानों में हुई चोरी का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया

जांजगीर में सूने मकानों में हुई चोरी का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया

जांजगीर में सूने मकानों में हुई चोरी का सोमवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ चोरी का समान खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवर और कैश समेत 8 लाख रुपए बरामद किया गया। मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है।

सिटी थाना कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि, वार्ड नंबर 19 में राज कुमार तिवारी, वार्ड नंबर 21 में कली राम लेदर और वार्ड नंबर 22 में राजू प्रधान के सूने मकान में चोरी हुई थी। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और नगदी रकम की चोरी को अलग अलग तारीखों में अंजाम दिया था। जिस पर सिटी कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।