जशपुर जिला मुख्यालय बीजेपी बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा मंडल महामंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई
जशपुरनगर: जशपुर जिला मुख्यालय बीजेपी बैठक में शामिल होने जा रहे भाजपा मंडल महामंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे सन्ना के निकट घाटी पर उनकी कार को सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे मे कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घायल भाजपा नेता को सन्ना में अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया है। सन्ना पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता मंडल भाजपा के महामंत्री रामनारायण यादव के कार को पिकअप ने टक्कर मार दी थी। इससे रामनारायण यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में प्राथमिकी इलाज के बाद अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है।