दुर्ग जिले में आचार संहिता के बीच खुलेआम ढाबों और होटलों में शराब परोसी जा रही

दुर्ग जिले में आचार संहिता के बीच खुलेआम ढाबों और होटलों में शराब परोसी जा रही

दुर्ग जिले में आचार संहिता के बीच खुलेआम ढाबों और होटलों में शराब परोसी जा रही है। इसका फायदा उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को खुश करने में कर रहे हैं। कुम्हारी के अपना ढाबा में भी खाने के साथ-साथ लोगों को शारब परोसी जा रही थी। अचानक आबकारी विभाग की टीम वहां आ धमकी और अवैध शराब जब्त करते हुए होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की।जानकारी के मुताबिक, आबकारी आयुक्त आर संगीता ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया है कि किसी भी तरह से अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को शिकायत मिली थी कि दुर्ग जिले के कुछ होटल और ढाबों में खुलेआम लोगों को शराब बेची जा रही है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं को भी यहां भेजकर खुश कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी आबकारी और पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि वो सभी होटल और ढाबों में औचक छापेमारी कर कार्रवाई करें। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। इसके बाद इन टोमों को औचक निरीक्षण और छापेमारी के लिए भेजा गया।