बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया

बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया

बिलासपुर में देर रात नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते ले गया। टक्कर के बाद युवक दूर जा गिरा।वहां मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर है।

 

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक और उसके साथी को जमकर पीटा। भीड़ ने दोनों के कपड़े भी फाड़ दिए। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।सरकंडा निवासी युवक अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की कार में 2 युवक नशे में गाड़ी चलाते पहुंचे और एक्टिवा को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया।

 

एक्टिवा कार के सामने हिस्से में फंस गई। हादसे के बाद कार चालक महेश कुमार कश्यप और अजय कुमार मानिकपुरी एक्टिवा को सड़क पर घसीटते हुए नेहरू चौक से इंदिरा सेतु होते हुए पुराने सरकंडा पुल की तरफ भाग रहे थे। दोनों आरोपी घुरू के रहने वाले हैं।