भिलाई में एक युवती ने मौटी को गले लगा लिया

भिलाई में एक युवती ने मौटी को गले लगा लिया

भिलाई। भिलाई में एक युवती ने मौटी को गले लगा लिया है। प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी में कार्य करने वाली युवती ने रविवार को सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि, पुरानी बस्ती कोहका के एक घर में युवती की लाश उसके कमरे पर फंदे पर झूलती हुई मिली। सूचना मिलते ही स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका की पहचान पुरानी बस्ती कोहका निवासी काजल चंदेल पिता संतोष चंदेल उम्र 27 साल के रूप में हुई है। मौक पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे काजल के खुदकुशी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। रात में शव को पुलिस ने मर्च्यूरी में रखवा दिया था, जिसका आज पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे ने बताया कि काजल चंदेल प्रापर्टी खरीदी-बिक्री करने वाली सूर्या कंस्लटेंसी में काम करती थी। पुलिस ने सूर्या कंस्लटेंसी के संचालक हरी नगर दुर्ग निवासी सूर्यकांत गिरी से भी काजल की खुदकुशी मामले में पूछताछ की। काजल के खुदकुशी करने के कारण को लेकर सूर्यकांत गिरी ने जानकारी नहीं होने की बात कही है। परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। काजल तीन बहनों में सबसे बड़ी है। उसके पिता संतोष चंदेल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजिम में एसडीओ के पद पर पदस्त हैं।