महतारी वंदन योजना व सस्ते सिलेंडर के लिए कांग्रेस के नेता चिंता ना करें - शिव वर्मा
राजनंदगांव।* नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी गारंटी योजना पर कांग्रेस को बोलने का अधिकार नहीं है। भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में जो कहा वह समय बध पूरा होगा । भाजपा ने कहा था सरकार में आते ही अटल जी के जन्म जयंती पर 2 साल का बोनस किसानों को दिए जाएगा और सरकार आते ही उसे पूरा भी कर दिया। इस पर कांग्रेस प्रदेश सरकार को बधाई देने के बजाय अन्य योजनाओं में टिप्पणी करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आदत है। प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के पूर्व मोदी गारंटी योजना में भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी महिलाओं को प्रतिमा 1000 रुपये देने साथ ही प्रतिवर्ष 12000 रुपये देने एवं रसोई गैस सिलेंडर रुपए 500 रुपये में देने का वादा किया है। जिसे भी पूरा किया जाएगा। कांग्रेस जो सरकार बनाने के लिए गंगाजल की झूठी कसम खाई थी उनके 36 बिंदु घोषणा पत्र जो सिर्फ कांग्रेस के हित में थे जिसके कारण इस प्रदेश की जनता ने ईमानदार भाजपा सरकार और मोदी गारंटी योजना पर विश्वास कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत प्रदान किया है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि मोदी गारंटी योजना पर जनता को पूरा विश्वास है समय दर समय घोषणा पत्र की सभी महत्वाकांक्षी योजना को जनता के हित में पूरा किया जाएगा कांग्रेस के थोथी बयान बाजी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।