राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया

राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया

राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पहले व्यापारी के साइड मांगने की बात पर विवाद किया, फिर व्यापारी की आंखों पर लाल मिर्च पाउडर फेंककर गले की सोने की चेन लूट ली। पुरानी बस्ती पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

व्यापारी संकल्प वर्मा ने पुरानी बस्ती पुलिस को बताया कि वह खो-खो पारा में रहता है। 1 सितंबर की रात वॉलफोर्ट सिटी ऑफिस में काम बंद कर करीब 2 बजे रात बंधवा पारा पहुंचा था। मामा संतोष नायक भी साथ थे। बंधवा पारा के पास चौक पर खड़े लोगों को उसने हॉर्न बजाकर साइड मांगा। साइड देने की जगह वहां पर खड़े अल्ताफ उर्फ बाबू नाम का युवक गाली गलौज शुरू कर दी।मिर्ची पाउडर व्यापारियों की आंखों में छिड़क दी

कुछ देर में बहसबाजी बढ़ गई तो अल्ताफ ने अपनी बहन हिना परवीन और जीजा शेख जावेद को घर से बुला लिया। सभी लोगों ने मिलकर व्यापारी से मारपीट की। इस दौरान हिना परवीन ने मिर्ची पाउडर व्यापारियों की आंखों में छिड़क दी, जिससे वह दर्द में कहराने लगे।

गले के चेन छीनी और पैसे लूटे

आरोपियों ने व्यापारियों को डंडे से भी पीटा, जिससे कमर सिर पैर और कंधे में चोंटे आई। मारपीट के बाद आरोपियों ने मामा भांजे के गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। साथ ही जेब में रखें करीब ₹10000 कैश लूट लिया। इसके बाद पूरा मामला पुरानी बस्ती पुलिस थाना पहुंचा।महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरा खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मौदहा पारा इलाके में छिपे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी अल्ताफ उर्फ बाबू, हिना परवीन, शेख जावेद है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन और 5000 कैश भी बरामद कर लिए हैं।