रिसाली के कृष्णा टॉकीज रोड पर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिस पर पीछे बैठा युवक उछलकर दूसरी ओर गिर गया

रिसाली के कृष्णा टॉकीज रोड पर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिस पर पीछे बैठा युवक उछलकर दूसरी ओर गिर गया

भिलाई| रिसाली के कृष्णा टॉकीज रोड पर स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई, जिस पर पीछे बैठा युवक उछलकर दूसरी ओर गिर गया। उसी दौरान सामने से गुजर रही कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी पर सवार अन्य दो साथी भी चोटिल हो गए। यह हादसा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। है।

नेवई पुलिस ने बताया कि प्रशांत कुमार महला रक्षाबंधन पर दोस्त दीनू और एक अन्य युवक के साथ सोमवार की शाम हनोदा गया था। रात ज्यादा होने के कारण तीनों वहीं रुक गए और दूसरे दिन मंगलवार को घर के लिए निकले। सुबह 6 बजे तीनों चंद्राकर ट्रेडर्स के पास पहुंचे और अचानक अनबैलेंस होकर उनकी स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। प्रशांत स्कूटी में पीछे बैठा था, जो उछल कर सड़क के दूसरी ओर गिर गया। उसी दौरान कार की चपेट में आने से प्रशांत की मौत हो गई।