शहीद चूड़ामणि वार्ड के बरजंग नगर में पानी की 24 घंटे सप्लाई शुरू कर दी गई

शहीद चूड़ामणि वार्ड के बरजंग नगर में पानी की 24 घंटे सप्लाई शुरू कर दी गई

शहीद चूड़ामणि वार्ड के बरजंग नगर में पानी की 24 घंटे सप्लाई शुरू कर दी गई है। ये शहर का पहला इलाका है जहां स्मार्ट सिटी की योजना के तहत पानी की सप्लाई शुरू की गई है। फिलहाल यहां निगम की पुरानी पानी सप्लाई की लाइन को बंद नहीं किया गया है। यानी नई के साथ पुरानी लाइन से भी पानी दिया जा रहा है।

पूरे 14 वार्ड में एक साथ 24 घंटे पानी सप्लाई शुरू करने के बाद ही निगम पुरानी लाइन से सप्लाई बंद करेगा। अफसरों के अनुसार बजरंग नगर के बाद इस सप्ताह तक राम सागर पारा और मौदहापारा में पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। बजरंग नगर के एक हजार से ज्यादा घरों को नई लाइन से सप्लाई के दौरान किसी तरह की कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई है। पानी की सप्लाई शुरू करने के साथ ही निगम की टीम चेक कर रही है कि सभी घरों में पानी पहुंच रहा है या नहीं। जांच के दौरान पानी मापने के लिए लगाए गए मीटर की जांच भी की जा रही है।