हम सब के संघर्ष का परिणाम है राम मन्दिर- रतन यादव
दुर्ग : श्री राम राज्य युवा यात्रा 15 दिसंबर को श्रीलंका के अशोक वाटिका से आरंभ होकर 19 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रही है।
यात्रा का नेतृत्व प्रदोष सुरेश चव्हाणके कर रहे हैं और इसका मार्गदर्शन कर रहे हैं रामायण सर्किट के अध्यक्ष डॉक्टर रामावतार शर्मा।
यात्रा का उद्देश्य है की एक लंबे संघर्ष के बाद जब अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है और श्री राम लाल की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है ऐसे में राम मंदिर आंदोलन को समाप्त न समझा जाए और इस मौके पर यह संकल्प लिया जाए कि हमें देश में रामराज लाना होगा इसके लिए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा इस अभियान से जुड़ना होगा।
यह यात्रा श्रीलंका के अशोक वाटिका से अयोध्या तक लगभग 10000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी 44 दिन में पूरी करेगी इस दौरान यात्रा उसे मार्ग से अयोध्या लौट रही है जिस मार्ग से चलकर भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता वनवास गए थे यात्रा का एक और उद्देश्य यह भी है की वनवास जाते समय जिन आदिवासियों ने भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता को कई तरह से सहायता या मदद की थी हम उनका धन्यवाद ज्ञापित कर सके और उन्हें अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर की जानकारी देकर उन्हें उस मंदिर में आमंत्रित कर सके क्योंकि भगवान श्री राम लंका पति रावण का वध करने के बाद हवाई मार्ग से पुष्पक विमान में सवार होकर अयोध्या लौट गए थे।
यह यात्रा उन सभी स्थानों और तीर्थ से गुजर रही है जहां वनवास काल में भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता के चरण पड़े थे इसके अलावा भी यह यात्रा इस राम वन गमन पथ के आसपास पढ़ने वाले आध्यात्मिक महत्व या पौराणिक महत्व के स्थानों पर भी जा रही है।
यात्रा को साधु संत सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठनों का बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है 19 दिसंबर को अयोध्या पहुंचने के बाद 24 दिसंबर तक वहां यात्रा से संबंधित अनुभव की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी आज यह यात्रा दुर्ग अग्रसेन चौक पहुंची जहां भक्तो ने प्रभु के चरण पादुका के लेकर नगर भ्रमण करवाया गया जहां पर अग्रवाल समाज, सेन समाज, यादव समाज, साहू समाज, गुजराती समाज, के बहुत से लोगों ने जगह जगह स्वागत पूजन किया इस अवसर अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थिति रही प्रांत संयोजक रतन यादव प्रदेश अध्यक्ष गौतम जैन प्रदेश उपाध्यक्ष विकास ठाकुर, चंदन राजपूत, प्रांत सुरक्षा प्रमुख शैलेंद्र परिहार, विभाग संयोजक रवि निगम, सह संयोजक कुशल तिवारी ,कमलेश यादव, सोभनाथ यादव ,संगठन विस्तारक ईश्वर गुप्ता ,समाजसेवी मानसी गुलाटी, गुंजा पिंच ,धर्मेंद्र यादव ,मुन्ना चौधरी सहित सैकड़ो लोगों ने प्रभु के चरण पादुका को लेकर नगर भ्रमण कराया जिसमें प्रशासन के सैकड़ो लोग रथ के साथ चल रहे थे छत्तीसगढ़ बजरंग दल ने हिंदू समाज से अपील करते लोगो को पूजन हेतु जगह जगह आमंत्रित किए !!