दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं किया सम्मान

दुर्ग l दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निवास स्थान पर ग्राम कोकड़ी के 10 वीं एवं 12 वीं में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्र दीपेश कुमार साहू कक्षा 10वीं 97% दुर्ग जिला में 9वाँ स्थान,कु. लोकेश्वरी साहू कक्षा दसवीं 92.3%, कु. ऐश्वर्या निषाद कक्षा दसवीं 94%, कु.भूमिका साहू कक्षा 12वीं 89% (साइंस), कु. खुशी निषाद कक्षा 12 वीं 83.6% (कॉमर्स) के छात्र - छात्रों से मुलाकात कर उनका साल व श्रीफल से सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।इस दौरान विधायक चंद्राकर ने कहा कि "कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही है जो लड़ा नहीं" - यह एक लोकप्रिय कहावत है जो बताती है कि कोई भी लक्ष्य मनुष्य की इच्छाशक्ति और साहस से बढ़कर नहीं है। जो व्यक्ति प्रयास करना नहीं छोड़ता, वही सफलता प्राप्त करता है।आगे आप सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करो और आपको जो बनना है उस मुकाम को हासिल करो और क्षेत्र का नाम रौशन करो ।इस अवसर पर विधायक ने छात्रों को अपने क्षेत्र में शिक्षा के महत्व और इसके भविष्य के अवसरों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है।इस अवसर पर सरपंच युगल किशोर चंद्राकर जी, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल जी , डोमेन्द्र चंद्राकर, सुरेन्द्र निर्मलकर, पंच खिलेंद्र कुमार साहू ,फलेंद्र पटेल व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।