अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहे 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहे 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 

दुर्ग l नशे के अवैध कारोबार पर दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो के बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर प्रतिबद्ध दुर्ग पुलिस के व्दारा दिनाॅंक 20.07.2025 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ,साक्षीगण के घटना स्थल रविशंकर स्टेडियम दुर्ग मानस भवन के पीछे मामले के आरोपियों को मुखबिर की निशादेही पर अवैध रूप से नशीला मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुये मौके पर पकड़ा गया तथा वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी अंतगुरू नागेष के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा शुद्ध वजन 1.300 किलोग्राम कीमती 6000/- रूपये, एवं 01 नग विवों कंपनी का मोबाईल कीमती 20000/- रूपये, जुमला कीमती 26000/- रूपये तथा आरोपी चंदन सोनी के कब्जे से मादक पदार्थ गंाजा बिक्री रकम नगदी 300/- रूपये व एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन कीमती 20000/- रूपये जुमला कीमती 20300/- रूपये, जुमला कीमती 46300/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(ख, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर आज दिनांक 20.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।


अपराध क्रमाँक- 250/2025    
धारा 20(ख),27(क) एनडीपीएस एक्ट
नाम आरोपी:-      
1 अंतगुरू नागेष पिता स्व0 हीरालाल नागेष, उम्र-28 वर्ष, पता-तुगला, पोष्ट, नयापारा, थाना राजा खरियार, जिला नयापारा, उड़ीसा, हाल पता- पाॅलिटेक्नीक काॅलेज दुर्ग, चपरासी काॅलोनी, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग
2 चंदन सोनी पिता कमल सोनी, उम्र-32 वर्ष, पता- रविषंकर स्टेडियम के पास, मानस भवन दुर्ग के पीछे, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग