विधायक ललित चंद्राकर ने भगवान् भोलेनाथ की जल अभिषेक कर क्षेत्रवासियों की मंगल कामना किया

ठकुराइन टोला (पाटन) स्थित टोलाघाट में बोल बम कांवर यात्रा समिति के तत्वावधान में सावन माह के पावन अवसर पर आयोजित विशाल कांवर यात्रा महोत्सव में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की और संपूर्ण क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं कल्याण की मंगलकामना की।
इस अवसर पर सभी श्रद्धालु भक्तजनों को पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में समिति के संयोजक एवं पूर्व भाजपा दुर्ग जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, दुर्ग महापौर अल्का बाघमार,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक उपाध्यक्ष दिलीप साहू, राजेन्द्र पाध्याय, नवीन पवार, पार्षद केवल चंद देवांगन पिंटू महेन्द्र चोपड़ा, मोनू चौधरी,समिति के सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।