पार्षद शिवेंद्र परिहार ने निगम आयुक्त से मुलाकात की, होने वाली दुर्घटनाओ को रोककर सौंपा ज्ञापन,जन धन की हानि को रोका जा सके:

पार्षद शिवेंद्र परिहार ने निगम आयुक्त से मुलाकात की, होने वाली दुर्घटनाओ को रोककर सौंपा ज्ञापन,जन धन की हानि को रोका जा सके:


दुर्ग/27 मई 2024 देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर हो रहे अग्नि दुर्घटनाओ को ध्यान में रखते हुए,आज पार्षद शिवेंद्र परिहार ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर से उनके कक्ष में मुलाकात कर शहर में सुरक्षा हेतु ज्ञापन पत्र दिए। उन्होंने नगर पालिक निगम, दुर्ग की सीमा क्षेत्र में स्थित विभिन्न सस्थानो व्यवसायिक केन्द्रो,नर्सिंग होम, अस्पताल, होटल लॉज एवं बहुमंजिला व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों में अग्निशमन सुरक्षा यंत्रो एवं उपायो का ऑडिट करवाने के लिए निवेदन कर ज्ञापन पत्र देकर इस विषय को गंभीरता से लेने की बात कही,ताकि होने वाली दुर्घटनाओ को रोककर जन धन की हानि को रोका जा सके।