फूफा ने नशे की हालत में अपने ही भतीजी पर किया प्राण घातक हमला

फूफा ने नशे की हालत में अपने ही भतीजी पर किया प्राण घातक हमला

दुर्ग। दिनांक 24.05.2024 के करीबन शाम 20:30 बजे प्रार्थिया ऐशा मानिकपुरी पिता तपनदास उम्र 18 साल निवासी शिवपारा दुर्ग थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 24.05.2024 के 06:00 बजे आरोपी वी. संतोष आचारी (फुफा) नशे के हालत में घर आकर मां-बहन की अश्लील गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे बांस के डंडे व धारदार वस्तु को लेकर सभी घर वालो को दौडने लगे जिससे डर के कारण छत में गये, जहां आरोपी वी. संतोष आचारी (फुफा) ने हत्या करने की नियत से टिकेश्वरी मानिकपुरी को धक्का दे दिये जिससें टिकेश्वरी मानिकपुरी के सिर, कमर व पैर में चोट आने के रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 294, 307, 323, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी कि गई, आरोपी को दिनांक 26.05.2024 को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक डंडा व 01 नग धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी वी. संतोष आचारी को माननीय न्यायालय दुर्ग ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि मकरध्वज प्रधान, आरक्षक राधेश्याम चन्द्राकर, रविन्द्र सिंह, का सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीः- वी. संतोष अचारी पिता वी. वेंकट राव उम्र 44 साल निवासी शिवपारा दुर्ग,

थाना व जिला दुर्ग (छ.ग.)