दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

भिलाई नगर।दुर्ग जिले के सिरसाखुर्द में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।नाबालिग होलिका दहन के दिन अपनी नानी के घर पैदल जा रही थी, इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।मामला जेवरा सिरसा चौकी इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार सिरसाखुर्द की रहने वाली लड़की (15 वर्ष) घर के पास ही रहने वाली नानी के घर पैदल जा रही थी।रास्ते में आरोपी रोहित मरई (24 वर्ष) ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती अपने घर ले जाकर रेप किया।घटना के बाद लड़की अपनी नानी के घर पहुंची और पूरी बात बताई।इसके बाद नाबालिग ने परिजनों के साथ जेवरा सिरसा पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।घटना दिवस से ही आरोपी रोहित लगातार फरार चल रहा था।कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है, तब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।