शादी के नाचते वक्त धक्का लग जाने से नराज होने वाले आरोपी बारातियों द्वारा पीडित प्रार्थी एवं उनके चचेरे भाई को नकुले बार बार वस्तु एवं ब्लेड से प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी गिरफतार
दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीडित प्रार्थी रूपेश पादव पिता शम्भू राम पाचव निवासी वार्ड न० 16 परसवा शुम्हारी द्वारा थाना कुम्हारी में दिनांक 21.04.20124 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.04.20324 को अपने रिश्तेदार जयराम मादव वो पर ग्राम मोहवी से बारात आया था जो रात करीब 09-30 बजे आरोपी बाराती एवं कुछ श्रराती दोनों नाय रहे थे तभी आरोपी बरातियो को नाचने के दौरान बक्का लग जाने से नाराज होकर मौहदी से आये आरोपी बारातियों द्वारा पीडित प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी अपने पास रखे ब्लेड से जान से मारने की नियत से प्रायर्थी के गते में बाये तरफ तथा कान को पास चोट पहुंचाया इसी बीच में प्रार्थी का चचेरा भाई पर्मेन्द्र यादव बीच बचाव करने जाने से उसको भी आरोपीयो द्वारा मुकिलानुगा हथियार से पाहिने जांघ में दाहिने तरफ सीना में तथा नाक में मारकर योट पहुजने से सायत पीडित अस्पताल में गती है, जिसका ईलाग फल रहा है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराच नायम किया गया। जो उक्त अपराध के संबंध में जितेन्द्र कुमार शुक्ता पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अपीथाक दुर्ग (शहर) सुखनंदन राठौर महोश्य तया हरीया पाटिल महोदय, नगर पुलिस अधीक्षका खचनी के मार्ग निर्देशन तथा वना प्रभारी जनधराम कुरै बाना कुम्हारी के अनुदेशन के पर आरोपी का पता तलाश किया गया पता चलने से आरोपी 6 आरोपी को सरपकड किया गया जो आरोपियों में एक अपचारी बालक है। जो अपराध चटित करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय मिलाई-03, एवं बाल न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया। उक्त प्रकरण वो आरोपी की पत्तासाकी एवं कार्यवाही में थाना तुम्हारी के उप निरीदना दीनदयाल वर्मा, सउनि मानसिंह सोनवानी, सर्जन अजय सिंह, जरदक 648 বর্তী सिंह, आरक्षक 1214 मनीष वर्मा, आरक्षक 896 रावेश यादव, आरक्षक 702 ओमप्रकाश राजगड़े, चाना कुम्हारी का कार्य सराहनीय रहा है।
थाना कुम्हारी
अप.क./पारा अपराध कांक 96/2024 बारा 307 34 147 148 294 506बी, 323 324, 342 भादवि
प्रार्थी
रूपेश यादव पिता शम्बू राम यादव उम्र 24 साल साकिन वार्ड न0 16 परसदा कुम्हारी दुर्ग
आरोपी का नाम पता
1. गिरीराज यादव पिता मनोज यादव उम्र 24 साल साकिन सिकोला बस्ती वार्ड न0 15 थाना मोहननगर जिला दुर्ग छ०१० 2. प्रशांत यादव उर्फ दुबालू पिता राजेन्द्र यादव उम्र 26 साल साकिन ग्राम सिकोला बरती वार्ड न0 15 थाना मोहननगर 3. मुकेश मण्डावी पिता सुरेश मण्डावी उम्र 24 साल साकिन वार्ड न० 97 मोहारा दुर्गा चौक थाना बंसतपुर राजनांदगांव वर्तमान पता वार्ड न0 15 सिकोला बस्ती सयाराम किराना स्टोर्स के पास मोहन नगर 4. निखिल वर्मा उर्फ बॉची पिता शिव वर्मा उम्र 21 साल साकिन सिकोला बस्ती वार्ड न0 15 गली नम्बर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास थाना मोहननगर जिला दुर्ग छ०१० 5. वशु यावव पिता संजय यादव उम्र 19 साल साकिन सिकोला बस्ती वार्ड न0 15 गली नम्बर 03 तिरंगा चौक थाना मोहननगर जिला दुर्ग ४०ग० 6. अपचारी बालक 17 साल 10 माह