मध्य ब्लॉक कांग्रेस का वार्ड चलो अभियान में जनता का मिल रहा समर्थन:
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू को जीताने के लिए मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गया पटेल जी, मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद के नेतृत्व में वार्ड चलो अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 35 36 में जनसंपर्क किया गया और कांग्रेस को जिताने की अपील की गई। जनसंपर्क के दौरान नागरिकों ने बताया की जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बैठी है महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारी पर भाजपा वाले बात नहीं करते हैं आज युवा बेरोजगार है उनके रोजगार के लिए कोई चर्चा, कोई योजना भाजपा के पास नहीं है गरीब आदमी और मध्यम वर्गी बहुत परेशान है। कांग्रेस की पांच जन कल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं ने विश्वास जताया है और इस बार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू को भारी मतों से जीताने के लिए संकल्पित है।
वार्ड भ्रमण में पूर्व पार्षद चंदा देवी शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली,राजकुमार साहू, एमआईसी मेंबर पार्षद भोला महोबिया,ऋषभ जैन,राहुल शर्मा, पूर्व पार्षद लिखन साहू,अशोक मेहरा, पप्पू श्रीवास्तव,प्रीति साहू,रानी देवांगन,डोमार सिंह राजपूत,जगमोहन ढीमर,शत्रुघ्न चक्रधारी, लीला साहू,अमित यादव,आदित्य नारंग,सरवर चौहान,रविंद्र राठी, रुपलाल मरकाम,धनवंती निषाद, सुषमा राजपूत, लक्ष्मी सेन सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।