मोहन नगर पुलिस की ने कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमले के फरार आरोपी महेन्द्र बंदे को गिरफ्तार किया
दुर्ग। मोहन नगर पुलिस की ने कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमले के फरार आरोपी महेन्द्र बंदे को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी द्वारा धारदार चाकू से पीड़ित पर प्राणघातक हमला किया गया था।घटना कारित कर फरार हुए आरोपी की लगातार पता तलाश कर किया गया।गिरफ्तारआरोपी को न्यायिक रिमाण्ड प रभेजा गया।चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने बताया कि 25 मार्च को प्रार्थी शेखर भट्ट निवासी सिकोला बस्ती दुर्ग का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीब 5.30 बजे घटना स्थल सिकोला बस्ती सतनाम भवन के पास दुर्ग में आरोपीमहेन्द्र बंदे किसी लडके से वाद विवाद कर रहा था।जिसे प्रार्थी समझाने गया तो आरोपी द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे धारदार चाकू से प्रार्थी के बांये सीने में मारकर चोट पहुचाया तथा बीच बचाव करने आये प्रार्थी के पिता मुकेश भट्ट के कान के पास मारकरचोट पहुंचाया है।प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी गिरफ्तारी के लिए लगातार पता तलाश किया जा रहा था ।29 मार्च को मुखबीर सूचना पर प्रकरण के आरोपी महेन्द्र बंदे को हिरासत में लिया गया।आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार किया।आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक धारदार बटनदार स्टील का चाकू घटना स्थल के पास नाली मे फेका था जिसे आरोपी के निशांनदेही पर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा में लिया गया।प्रकरण मे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी गई।प्रकरण के आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे, मुरलीधर वर्मा, तारकेश्वर साहू, सकील खान एवं क्रान्ति शर्मा की विशेष भूमिका रही।