चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने वाले आरोपी शिवम सोनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने वाले आरोपी शिवम सोनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

दुर्ग  ।मोहन नगर थाना क्षेत्र क्षेत्र में लोहे का धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने वाले आरोपी शिवम सोनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आरोपी को मौके से घेराबंदी कर पकड़ा ।आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार लोहे का चाकू भी जप्त किया गया है।आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने बताया कि मोहन नगर दुर्ग पुलिस के द्वारा चाकूबाजो, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में आज मुखबिर से सूचना मिली कि धमधा रोड कलश चौक के पास आम रोड़ पर एक व्यक्ति हाथ मे धारदार लोहे का चाकू लेकर खडा है जो आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है।सूचना तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना की गई मुखबीर के बताये हुए स्थान पहुंचने पर एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू को लहराते हुए लोगों को डराते धमकाते मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया।जिसकी पहचान शिवम सोनी पिता कमल सोनी उम्र 19 साल साकिन विद्या कोचिग के पास संतरा बाडी वार्ड नंबर 25 दुर्ग थाना मोहन नगर ।आरोपी के कब्जे से एक प्रतिबंधित आकर के धारदार लोहे का चाकू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट अतंर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी, आरक्षक क्रान्ति शर्मा एवं आरक्षक सचिन सिंह की विशेष भूमिका रही।