दुर्ग में नर्सरी की बच्ची ने कहा राधे-राधे तो प्रिंसिपल ने मुंह पर चिपकाया टेप

दुर्ग में नर्सरी की बच्ची ने कहा राधे-राधे तो प्रिंसिपल ने मुंह पर चिपकाया टेप

दुर्ग l जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम बागडूमर में बुधवार को प्राइवेट स्कूल की नर्सरी कक्षा की एक बच्ची ने राधे-राधे बोल दिया। आरोप है कि इसके बाद स्कूल की महिला प्रिंसिपल इला ईवन कोलविन के द्वारा बच्ची के दोनों कलाई पर मारा, इतना ही नहीं बच्ची के मुंह पर टेप भी चिपका दिया था। घटना की जानकारी स्कूल से घर लौटने पर बच्ची ने परिजनों को दी। इसके बाद गुरुवार को स्कूल में जमकर बवाल मचा।

साढ़े तीन साल की है गर्वित यादव

बजरंग दल के लोग भी स्कूल में पहुंच गए थे। नंदिनी नगर पुलिस ने मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 299 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। नंदिनी नगर पुलिस के मुताबिक ग्राम बागडूमर में मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित है। गांव में ही रहने वाले प्रवीण यादव की साढ़े तीन साल की बेटी गर्वित यादव नर्सरी कक्षा में पढ़ती है।

जानबूझकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया
आरोप है कि बुधवार को बच्ची ने स्कूल में राधे-राधे कर अभिवादन कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही प्रिंसिपल इला ने बच्ची के दोनों कलाइयों पर मारा, इससे कलाई पर निशान भी पड़ गए। क्लासरूम में फटकार लगाई तथा मुंह पर टेप भी चिपका दिया था। बच्ची ने दोपहर में स्कूल से लौटने पर घर में इसकी जानकारी दी। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया की प्रिंसिपल द्वारा जानबूझकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

हिंदूवादी संगठनों ने की नारेबाजी

घटना की जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठनों ने आज स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थिति को देखते हुए वहां पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया था। इसके बाद स्कूल को भी बंद कर दिया गया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता नंदिनी नगर थाने पहुंच गए थे।

मामले में शिकायत के आधार पर आरोपित प्रिंसिपल इला ईवन कोलविन के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत प्राथमिकी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

– पारस सिंह ठाकुर, प्रभारी, नंदिनी नगर थाना