शिक्षा सबसे शक्ति शाली हथियार है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने मुकाम हासिल कर सकते हो:विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग lराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उतई शासकीय नवीन महाविद्याल रिसाली में आयोजित दीक्षारंभ समारोह एवं इंडक्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहभागिता कर मां सरस्वती की विधिवत् पूजा अर्चना कर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पुष्पहार एवं मिठाई खिलाकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। छात्र जीवन की इस नई यात्रा पर समस्त विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएँ प्रेषित कियाlइस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कड़ी मेहनत करते रहे और अपने सपने को साकार करे कॉलेज का समय जीवन का एक महत्वपूर्व मोड होता है जहाँ छात्रों के न केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होता है बल्कि अपने भविष्य के लिए भी योजना बनानी होती हैं यह नया अध्याय आपके लिए खुशियां विकास और अद्भुत अनुभव लेकर आए सकारात्म सोच के साथ आगे बढ़े और कभी हार न माने आप जो चाहते हो उसे पाने की क्षमता आपने है हर दिन कुछ नया सीखने का अवसर होता है हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करे और अपने ज्ञान को बढ़ाए।आगे ललित चंद्राकर ने कहा भविष्य उनका है जो अपने सपनों की खूबसूरती में विश्वास करते हैं शिक्षा सबसे शक्ति शाली हथियार है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने मुकाम हासिल कर सकते हैंlइस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश पांडे (क्षेत्रीय अपर संचालक), डॉ. अनुपमा अस्थाना (प्राचार्य), विधि यादव (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष), राजू राकेश जंघेल (मंडल अध्यक्ष), एकनाथ अनुपम साहू उतई नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू, उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, पार्षदगण सोनू राजपूत, लक्ष्मीनारायण साहू हुबी लाल साहू, सुनीता चंद्राकर, लता सोनवानी विजय लक्ष्मी साहू, नीलम गड़े, मंडल उपाध्यक्ष विमला कॉमडे महामंत्री चंदू देवांगन, प्रवीण यदु, रूपेश पारख, कांति लाल साहू, सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत सुनीता वर्मा सुश्री ममता चंद्राकर, दानेश्वरी देशमुख सोहन रिगरी धनश्याम चंद्राकर शशि वर्मा, सुमरन साहू,दीपक विश्वकर्मा राकेश वर्मा वैभव देवांगन राहुल यादव सरपंच करण सेन हरिश यादव लाकेश देवांगन केशव महिपाल राजेंद्र ध्रुव सहायक प्राध्यापक शुभ शर्मा, पी बसंतकला डॉ शीमा अग्रवाल, डॉ ए के श्रीवास्तव डॉ शियाराम शर्मा अर्चना पांडे विद्या पंचागम रीता गुप्ता,राजेंद्र यादव, आसपुरण चौधरी, देवेन्द्र साह, प्रमोद साहू, अजय मनोज साहू, नीरज प्रजापति पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl