बेखौफ पशु तस्कर! वाहन में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे मवेशी, खराबी आने पर मौके से भागे

बेखौफ पशु तस्कर! वाहन में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे मवेशी, खराबी आने पर मौके से भागे

सीतापुर :  सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र में सक्रिय पशु तस्कर रात को चोरी छिपे पशुओं को चोरी कर उसकी तस्करी कर रहे हैं। वाहन खराब हो जाने के कारण तस्कर डर के मारे वाहन छोड़कर भाग निकले। मामला नगर पंचायत सीतापुर के पुरानी बस्ती का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पशु तस्कर मंगलवार रात को बेखौफ होकर अपने वाहन में पशुओं की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान वाहन खराब हो गया जिसके बाद वो डर के मारे वाहन छोड़कर भाग निकले। वाहन में बंद पशुओं के चिल्लाने की आवाज जब लोगों ने सुनी तब उन्होंने पशुओं को वाहन से मुक्त कराया। इस घटना के बारे में लोगों ने थाने में शिकायत की।

वाहन छोड़कर भागे तस्कर
तस्कर बोलेरो वाहन में पशुओं को भरकर ले जा रहे थे। जैसे ही वो पुरानी बस्ती में जगदंबा गुप्ता के घर के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी खराब हो गई। उन्होंने खराब गाड़ी को बनाने का काफी प्रयास किया पर सफल नही हुए। इसी बीच उनकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर निकले। लोगों को बाहर निकलते देख बोलेरो सवार लोग वाहन छोड़कर भाग निकले।

पशु तस्करी के लिए वाहन से निकाला बीच का सीट
वाहन से पशुओं के चिल्लाने की आवाज आने लगी। जिसे सुनकर लोग वाहन के समीप पहुंचे। उन्हें समझ मे आ गया कि भागने वाले तस्कर थे और वाहन खराब होने के बाद उन्हें आता देख वे मौके से भाग खड़े हुए। मौके पर खराब वाहन के अंदर का नजारा देखते ही लोग समझ गए थे कि इस वाहन का उपयोग पशु तस्करी के लिए किया जाता है। तस्करों ने पशु तस्करी के लिए वाहन से बीच का सीट निकाल दिया था।

लोगों ने एक नग गाय और दो नग बैलों को मुक्त कराया
तस्करों ने रस्सी से पशुओं के हाथ पैर बांध दिए थे, ताकि वो न हिल डुल सके और न आवाज निकाल सके। जिसकी वजह से बेवश एवं निरीह पशुओं की हालत मरणासन्न जैसी हो गई थी। लोगो ने बड़ी मुश्किल से उनके हाथ पैर खोलते हुए उन्हें वाहन से बाहर निकाला। मवेशी में एक नग गाय और दो नग बैल थे जो काफी देर तक बंधे होने के कारण ठीक से चल भी नही पा रहे थे। पशुओं की हालत देख ये आशंका जताई जा रही है कि, तस्करों ने लावारिस पशुओं को अपना निशाना बनाया था।

पुलिस ने वाहन को किया जब्त
यह बात जब गौसेवा दल के लोगों को पता चली तो वो पुलिस बल लेकर आधी रात को मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुक्त कराए गए पशुओं की चिंताजनक हालत देखते हुए उन्हें मोहल्लेवासियों के निगरानी में सौंप दिया है। जबकि पुलिस ने पशु तस्करी में लिप्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में गौ सेवक एवं पार्षद भवानी सिंह ने बताया कि, थाने में अज्ञात पशु तस्करों के विरुद्ध सूचना दर्ज करा दी गई है।