भिलाई : आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की टांगिया से मार कर की हत्या

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत डबरापारा क्षेत्र में बीती रात आपसी विवाद के बाद छोटे भाई ने अपने से बड़े भाई की हत्या कर दी। मृतक तीन भाइयों में मंझला था। रात को दोनों में ऐसा विवाद हुआ कि छोटे भाई ने मंझले भाई पर टंगिया से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद परिजन उसे रात में अस्पताल लेकर नहीं गए। रविवार की सुबह मोहल्ले वालों के जरिए पुलिस को सूचना मिली तो घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है।भिलाई-3 थाना क्षेत्र के डबरा पारा दक्षिण में भाई ने भाई की हत्या कर दी। मृतक का नाम डामन ठाकुर ( 27 वर्ष) है। वहीं हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गया युवक शरद ठाकुर (25 वर्ष) है। मृतक और आरोपी दोनों सगे भाई हैं। तीन भाइयों में मृतक सुदामा मंझला और आरोपी शरद ठाकुर छोटा है। इनका एक बड़ा भाई चंद्रशेखर ठाकुर है। इनके माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है। तीनों भाई डबरा पारा दक्षिण में मौसी और मौसा के साथ एक घर में रह रहे थे। शरद के साथ पूर्व में सड़क हादसा हुआ था। जिसमें सिर पर लगने से उसकी दीमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी और वह कुछ काम नहीं करता था और अपने खर्चे के लिए भाईयों से पैसे मांगता था। इसी बात पर कल रात शरद और डामन के बीच विवाद होने की संभावना जताई जा रही है।बताया जाता है कि आज सुबह मोहल्ले वालों को डामन ठाकुर के घर पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली। डामन के गले व चेहरे पर तेजधार हथियार से चोट के निशान और शरीर पर खून के धब्बों को देख पड़ोसियों ने परिजनों से पूछताछ की। इस पर उन्होंने गुमराह करते हुए बताया कि देर रात कोई अज्ञात व्यक्ति ने आकर डामन ठाकुर पर हमला कर दिया है। बात थाने तक गई तो पुलिस ने मौके पर आकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि आपसी विवाद के चलते छोटे भाई शरद ने ही दामन पर टंगिए से वार किया है। इसके बाद शरद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और डामन को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भिजवाया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।