765 एकड़ जमीन घोटाले में बड़ा एक्शन, अब 5 किए गए नामजद, 2 पटवारी पहले हो चुके है संस्पेंड

छत्तीसगढ़ के 765 एकड़ शासकीय जमीन घोटाला मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को 5 लोगों को नामजद किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक 13 अगस्त शाम को अहिवारा और पतन के तहसीलदार ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. नंदिनी पुलिस थाने में अहिवारा तहसीलदार द्वारा दीनू राम यादव और एस राम बंजारे के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 338, 336 (3) 340 (2), 3(5) और IT संशोधन एक्ट 2008 की धारा 66 (सी) के तहत दर्ज कराया गया है.गौरतलब है की जमीन घोटाले को लेकर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को 765 एकड़ जमीन में गड़बड़ी मामले में प्रशासन ने दुर्ग जिले के दो पुलिस थानों में पांच लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज किया है. वहीं, मंगलवार को मुरमुंदा पटवारी हल्के के दो पटवारियों को घोटाले को लेकर संस्पेंड किया गया था.
दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले को लेकर मुरमुंदा हल्का के दो पटवारी क्रमशः कृष्ण कुमार सिन्हा और पाटन हल्का पटवारी मनोज नायक को सस्पेंड कर दिया गया.तरण सिंह राजपूत, सुरेंद्र कुमार और मिथिलेश कुमार के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी
बताया जाता है कि उपरोक्त धाराओं के तहत अमलेश्वर पुलिस थाने में जमीन घोटाले मामले में तीन अन्य आरोपी तरण सिंह राजपूत, सुरेंद्र कुमार और मिथिलेश कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इससे पहले, मामले में दुर्ग जिले के दो पटवारी पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं और 7 पटवारियों का तबादला किया जा चुका है.
दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले का पर्दाफाश किया था. प्रशासन की जांच में पता चला कि मुरमुंदा के अलावा पाटन पटवारी हल्के के भी दो गांव मोतीपुर और सकरा में इसी तरह की गड़बड़ी की गई थी.
दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के 4 गांव में करीब 500 एकड़ जमीन का घोटाला
दुर्ग जिले के मुरमुंदा पटवारी हल्के के चार गांव में ही करीब 500 एकड़ जमीनों के घोटाले का पर्दाफाश किया था. प्रशासन की जांच में पता चला कि मुरमुंदा के अलावा पाटन पटवारी हल्के के भी दो गांव मोतीपुर और सकरा में इसी तरह की गड़बड़ी की गई थी, जिसके बाद मुरमुंदा हल्का के दो पटवारी संस्पेंड कर दिया गया.