कोर्ट में युवक ने वकील को दिखाया चाकू, वकील संघ ने पीटकर पुलिस को सौंपा

रायपुर/राजधानी में जहां एक तरफ चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, वहीं खुलेआम चाकू लेकर घूमने वाले युवकों की संख्या भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर रायपुर कोर्ट परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अचानक एक वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक रायपुर का ही रहने वाला है और उसका पहले भी छोटे-मोटे अपराधों से जुड़ा आपराधिक रिकॉर्ड होने की आशंका है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कोर्ट परिसर में चाकू लेकर कैसे घुसा और उसकी मंशा क्या थी। वकील संघ ने इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि आए दिन बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। कोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर हथियार लेकर किसी का पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलता है।
पिछले कुछ महीनों से रायपुर में चाकूबाजी और सड़क अपराध के मामलों में तेजी आई है। पुलिस का कहना है कि वह ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि निगरानी और चेकिंग को और सख्त करने की जरूरत है।