फेरीवाले संग मिलकर 4.50 लाख की साइबर ठगी में महिला गिरफ्तार, साथी फरार

फेरीवाले संग मिलकर 4.50 लाख की साइबर ठगी में महिला गिरफ्तार, साथी फरार

दुर्ग /आरोपी निशा बेहरा द्वारा अपने SBI के खाता को 10,000/- रुपए कमीशन पर फेरीवाले को उपलब्ध कराकर कपट पूर्वक बेईमानी कर साइबर ऑनलाइन ठगी की रकम 4,50,000/- अपने खाता में प्राप्त कर ठगी की रकम को अपने चेक से निकालकर फेरीवाले से 10,000/- रुपए कमिशन प्राप्त करने वाले म्यूल खाता धारक आरोपीया निशा बेहरा निवासी डी एम सी तालाब पार कुम्हारी का बैंक पासबुक, पैन कार्ड, चेक बुक जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। एक अन्य आरोपी फेरीवाले की तलाश जारी है।

नाम आरोपिया :- निशा बेहरा निवासी डी एम सी तालाब पार कुम्हारी