कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने तेज किया जनसंपर्क अभियान : झूलेलाल जयंती पर आम भंडारा में शामिल हुए - कुम्हारी सड़क हादसे में मृतक त्रिभुवन पांडे के परिजनों से मिलकर संवेदना जताई
दुर्ग। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज व्यस्ततम चुनावी दौरे के बीच आज सुबह सिंधी कालोनी में सिंघुड़ी सेवा समिति के आम भंडारा व बाबा झुलेलाल की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सिंधी समाज के नागरिकों को बाबा झूलेलाल की जयंती पर सभी को बधाई दी। बीती रात कुम्हारी सड़क हादसे में त्रिभुवन पांडे की मृत्यु की खबर मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज वार्ड क्रमांक 23 रिसाली पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
धुआंधार जनसंपर्क किया
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए रिसाली ब्लॉक में जनसंपर्क किया। कांग्रेस नेताओं के साथ मरोदा स्टेशन चौपाटी से स्टेशन मरोदा मार्केट तक लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दोपहर में राजीव भवन दुर्ग में एनएसयूआई की लोकसभा स्तरीय बैठक में शामिल हुए। यहां उन्होंने कांग्रेस की छात्र विंग (एनएसयूआई) से लोकसभा चुनाव में युवा वर्ग विशेषकर छात्रों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करने जुटने कहा।
दोपहर में वार्ड 65 सेक्टर 10 भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्षद सुभद्रा सिंह के निवास पर बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि 7 मई को होने वाले मतदान से पहले हर घर पहुंचे और कांग्रेस की पांच न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों का जोरशोर से प्रचार करें। आम जनता को कांग्रेस की नीतियों और लोकसभा चुनाव की सभी घोषणाओं की जानकारी दें।