अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रभारी ने ली कांग्रेस प्रत्याशी अरूण वोरा के पक्ष में बैठक

अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रभारी ने ली कांग्रेस प्रत्याशी अरूण वोरा के पक्ष में बैठक

दुर्ग।  राजीव भवन दुर्ग में अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री रऊफ पाशा जी ने बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि हमें दुर्ग शहर के कांग्रेस प्रत्याशी  अरुण वोरा के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम करना है और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाना है। इस मौके पर दुर्ग कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री  गया पटेल जी ,राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री अल्ताफ अहमद जी भी उपस्थित थे ।

      श्री अल्ताफ अहमद जी ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि  हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पिछले कार्यकाल में जितनी भी घोषणाएं की थी वह लागू भी की है। इस बार भी जो योजनाएं लागू किए जाने की घोषणा की है ।उन योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को उसका फायदा मिलेगा विशेषकर के गृह लक्ष्मी योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से फायदा मिलेगा।  उन्होंने कहा प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने जो नारा दिया है ।"इस बार 75 पार "वह निश्चित रूप से हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं।

         इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटा गया।  इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नांदगांव शकील रिजवी, दुर्ग शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी अध्यक्ष शेख साबिर ,फारुक खान, मोहम्मद अय्यूब,शरीफ खान, रियाज सुल्दा ,जिया भाई, श्रीमती रश्मि बोरकर, राजेश दास, नितेश दास, राकेश प्रकाश समनाथन ,जमीर खान अहमद राजा, अल्फाज खान, अशरफ खान, कश्मीर सिंह सोनी एवम् अन्य अल्पसंख्यक पदाधिकारी मौजूद थे।