गणेश चतुर्थी पर गौ मांस काटने का वीडियो वायरल, हंगामा – लाठी-डंडों से हमला, 4 युवक घायल

बिलासपुर : गणेश चतुर्थी के दिन बिल्हा थाना क्षेत्र के डोड़कीभाठा स्थित ओडिया मोहल्ले में एक युवती द्वारा गौ मांस काटने का वीडियो सामने आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही गौ रक्षक और स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।बताया जा रहा है कि विरोध के दौरान आरोपी पक्ष के लोगों ने कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में 4 युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने सकरी, हिर्री और चकरभाठा थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भेजने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और गौ रक्षकों को समझाइश देकर थाने ले जाया गया।पुलिस ने गौ मांस काटने वाली युवती समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।