भिलाई में देह व्यापार का पर्दाफाश – ईशा होटल में पुलिस का छापा, दो युवतियाँ और ग्राहक रंगे हाथों गिरफ्तार

भिलाई। थाना वैशाली नगर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गदा चौक के पास स्थित ईशा होटल में अनैतिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा गया।छापेमारी के दौरान होटल के भीतर से दो युवतियाँ एवं एक ग्राहक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इसके अलावा होटल के कमरों से कुछ प्रेमी जोड़े भी पाए गए, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।प्रारंभिक जांच में होटल मैनेजर एवं होटल मालिक की संलिप्तता की आशंका प्रकट हुई है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पकड़ी गई युवतियों के बयान दर्ज कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया है।क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व में भी इस होटल के विरुद्ध संदेह व्यक्त किया गया था, जिस पर अब पुलिस कार्रवाई से स्थिति स्पष्ट हो गई है। वर्तमान में संपूर्ण मामले की विवेचना जारी है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।