कांग्रेसी पार्षद और बेटे की गुंडागर्दी से सिख समाज में आक्रोश, थाने में घुसकर युवक को पीटा

कांग्रेसी पार्षद और बेटे की गुंडागर्दी से सिख समाज में आक्रोश, थाने में घुसकर युवक को पीटा

भिलाई। भिलाई शहर में कांग्रेसी पार्षद और उनके बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है. यहां पार्षद और उसके बेटे ने मिलकर एक खास समुदाय के शख्स के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद जब पीड़ित शिकायत के लिए भिलाई थाने पहुंचा, तब पार्षद के बेटे ने थाने में पुलिस के सामने ही फिर कांग्रेस समर्थक की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित सिख समाज से है, यही कारण है कि घटना की जानकारी के बाद से ही पूरे क्षेत्र के सिख समाज का गुस्सा फूट पड़ा है. पूरा मामला भिलाई नगर थाना का है. कोतवाली पुलिस ने आरोपित पार्षद व उसके बेटे खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सिख समाज के सतपाल सिंह के साथ वार्ड- 64 के पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अमन सोनी पर मारपीट का आरोप लगा. पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों के साथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। इसके बाद जब पीड़ित सतपाल सिंह सेक्टर-6 कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तो पार्षद अभय सोनी और उनके बेटे अनम वहां भी जा पहुंचे. थाने में आकर पार्षद और उनके बेटे ने पुलिस के सामने ही सतपाल सिंह से मारपीट की. आरोपी नेता पर पगड़ी खोलने का भी आरोप लगा है. विधानसभा चुनाव में रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए भिलाई निगम के एक कांग्रेसी पार्षद ने अपने ही वार्ड में रहने वाले एक व्यक्ति को पहले सेक्टर-नौ चौक पर पीटा और उसके बाद भिलाई नगर थाने में गुंडई की। पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों के साथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। पार्षद ने पुलिस के जवानों पर रौब झाड़ते हुए दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित पार्षद, उसके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सेक्टर-10 निवासी पीड़ित सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी, उसके बेटे अमन सोनी व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि रविवार की रात को उसे फोन कर सेक्टर-9 चौक पर बुलाया गया। पीड़ित वहां पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गई। वहां से पीड़ित सतपाल सिंह सीधे भिलाई नगर थाने पहुंचा और शिकायत की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आरोपित पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी अन्य लोग थाने पहुंच गए। थाना में घुसकर आरोपितों ने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक की पगड़ी गिर गई। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने पुलिस वालों से भी धक्का-मुक्की की। किसी तरह से मामले को संभाला गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की। युवक की पगड़ी को मुद्दा बनाकर रात में ही सिख समाज के लोग भिलाई नगर थाने पहुंचे और अपना विरोध जताया। इस मामले में अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।