अग्रसेन जयंती समारोह पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक दुर्ग में अग्रवाल समाज दुर्ग एवं अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने हिस्सा लिया। इस दौरान 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। ललित चंद्राकर ने सभी रक्तदाताओं को नमन कर उनका धन्यवाद किया और कहा कि रक्तदान जैसे निस्वार्थ कार्य से समाज को बहुत बड़ा लाभ होता है। रक्त दान जीवन का सबसे बड़ा दान है विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि रक्तदान शिविर जैसे आयोजनों से न केवल रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी बढ़ाने के साथ ही यह जीवन बचाने में भी मदत करती हैं । ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होना और समाज के लिए योगदान देना एक सराहनीय कार्य है।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा हमें रक्त दान के महत्व को समझना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्त दान के लिए प्रेरित करना चाहिए। अग्रवाल समाज दुर्ग एवं अग्रवाल यूथ क्लब के इस प्रयास की सराहना किया
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल , अध्यक्ष अग्रवाल यूथ क्लब अनूप अग्रवाल , महासचिव ललित सक्सेरिया , सचिव यूथ क्लब मुकेश सिंघानिया , प्रभारी रूपेश बंसल जी, निशांत अग्रवाल , मयंक अग्रवाल , सी एम एच ओ डॉ मनोज दानी ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर जेपी मेश्राम , धीरज राव जी सहित अग्रवाल समाज दुर्ग एवं अग्रवाल यूथ क्लब के समस्त गणमान्य जन उपस्थित रहे।