रिसाली में Flex Fitness परिवार ने धूमधाम से किया गणेश विसर्जन

रिसाली में Flex Fitness परिवार ने धूमधाम से किया गणेश विसर्जन

रिसाली।मैत्री नगर स्थित Flex Fitness (श्री राधे आर्केड, फेज-1, मधुरिशा हाइट्स के पास) परिवार द्वारा आज गणेश विसर्जन का आयोजन किया गया। भक्तिमय माहौल में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने “गणपति बप्पा मोरया” के गगनभेदी जयकारों के साथ भगवान गणेश को विदाई दी। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए और पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस पूरे आयोजन का सफल संचालन गीतेश कुमार बाग द्वारा किया गया।