नए दृष्टिकोण वाला शिविर 18 से,स्वस्थ जीवन की सिखाई जाएगी कला

नए दृष्टिकोण वाला शिविर 18 से,स्वस्थ जीवन की सिखाई जाएगी कला

दुर्ग। स्वस्थ जीवन के लिए देशभर में कार्य कर रही सन टू ह्युमन फाउंडेशन द्वारा पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में 18 से 23 जनवरी तक नए दृष्टिकोण वाला शिविर का आयोजन किया गया है। इस नि:शुल्क शिविर का मूलमंत्र प्रवचन नहीं,प्रयोग है। इसलिए शिविर में आहार,व्यायाम व ध्यान के माध्यम से शरीर और मन की शक्तियों को जागृत करने की कला सिखाई जाएगी। शिविर के सत्र उपरांत प्रतिदिन शिविरार्थियों को पोषक तत्वों से भरपूर नाश्ता वितरित किया जाएगा। यह नाश्ता शरीर को शक्तिशाली बनाने में सहायक सिद्ध होगा। शिविर में संस्था के संस्थापक पूज्य परम आलय(इंदौर) पधारेंगे। वे शिविर में चौथे,पांचवे व छठवें दिन शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। शिविर के लिए अब तक ढाई हजार लोगों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। पंजीयन का 16 जनवरी अंतिम दिन है। यह बातें सन टू ह्युमन फाउंडेशन की सदस्य परम भक्ति(ग्वालियर) और जानकी मां (रायपुर) ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कही। उन्होने चर्चा में बताया कि दुर्ग शहर में नए दृष्टिकोण वाला शिविर आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। पिछले शिविर में लगभग तीन हजार शिविरार्थियों ने हिस्सा लिया था। शिविर के माध्यम से शरीर और मन की शक्तियों को जागृत किया जाता है। शिविर से लोगों को अपनी गंभीर शारीरिक एवं मानसिक बिमारियों से छुटकारा मिल चुका है। शिविर में संयमित आहार से जीवन को स्वस्थ बनाने की कला सिखाई जाती है। मीडिया से चर्चा के दौरान संस्था सदस्य रवि मलय,शिवालय (इंदौर),शिविर संयोजक शांतिलाल चोपड़ा,उत्तम बरड़िया, प्रफुल्ल संचेती, रामदास खत्री भी मौजूद थे।