छावनी सुभाष चौक में हुए दो व्यक्तियों के अपहरण का मामला झूठा निकला

भिलाई /छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक से दो व्यक्तियों के अपहरण की जो सूचना प्राप्त हुई थी, वह असत्य पाई गई,जांच उपरांत यह तथ्य सामने आया कि संबंधित व्यक्तियों को उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा जिला अंबेडकर नगर, थाना राजे सुलतानपुर में दर्ज दो अपराध क्रमांक 184/25 एवं 185/25 में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।मौके पर मौजूद परिजनों को इसकी सूचना दी गई थी एवं दुर्ग पुलिस को भी जानकारी दी गयी।