संगठन सृजन कार्यक्रम: दुर्ग शहर कांग्रेस के विभिन्न ब्लॉकों में अध्यक्ष पद को लेकर बढ़ी हलचल

संगठन सृजन कार्यक्रम: दुर्ग शहर कांग्रेस के विभिन्न ब्लॉकों में अध्यक्ष पद को लेकर बढ़ी हलचल

दुर्ग /अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी जी के सोच के अनुसार पूरे भारत के हर राज्य में संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे लेकर दुर्ग शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ब्लॉक अध्यक्ष बनने भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है शहर के सभी बड़े नेताओं की माने तो वह अपने -अपने कार्यकर्ताओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाने सक्रिय हो गए हैं l
सृजन संगठन के तहत दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 5 ब्लॉक में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए पांचो ब्लॉक में पर्यवेक्षकों द्वारा बैठक ली जा रही हैlप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जो ब्लॉक में दो बार के अध्यक्ष है उन्हें  रिपीट नहीं किया जाएगा दुर्ग शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत मध्य ब्लॉक पूर्व ब्लाक एवं दक्षिण ब्लॉक में पर्यवेक्षकों द्वारा दोबारा बैठक आयोजित कर नाम पीसीसी को भेजा जाएगा पश्चिम ब्लॉक में 09 दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की है जिस पर पूर्व अध्यक्ष राजकुमार साहू के नाम पर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया वर्तमान में पश्चिम ब्लॉक के अध्यक्ष राजकुमार साहू मध्य ब्लॉक से आते हैं कार्यकर्ताओं का कहना था अब जो ब्लॉक अध्यक्ष बनेगा वह पश्चिम ब्लॉक से होना चाहिए जिस पर पर्यवेक्षक राजेश बिस्सा की अनुपस्थिति में वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा एवं आर एन वर्मा द्वारा सहमति जताई गई आर एन वर्मा द्वारा पीसीसी की गाइडलाइन देख कर नाम खारिज करने की बात कही पश्चिम ब्लॉक से शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजीव भवन कार्यालय प्रभारी आनंद कपूर ताम्रकार ने प्रमुखता से दावेदारी प्रस्तुत किया जिस पर ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई पर राजकुमार साहू का नाम खारिज नहीं करने से और भी दावेदारों के नाम उभरने लगे जिसमें विजेंद्र भारद्वाज, नासिर खोखर, अनीस रजा, मनदीप भाटिया, भूमिका देशमुख, एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने राजकुमार साहू हटाने हेतु अपनी दावेदारी पेश की उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से 11 दावेदारों का नाम ब्लॉक अध्यक्ष हेतु आए हैं जिसमें विनोद सेन, राकेश ठाकुर, उषा ठाकुर ,सीता टंडन, खुर्शीद अहमद, राकेश साहू, बृजकिशोर शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश की इस दोनों ब्लॉकों में दावेदारों की लंबी सूची होने के कारण दोबारा बैठक होने की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई l

 इन तीनों ब्लाकों में दोबारा बैठकों की स्थिति निर्मित हुई जिसमें  जिसमें पूर्वी ब्लॉक के दो बार के ब्लॉक अध्यक्ष रहे राजकुमार पाली  को अपने कार्यकर्ताओं द्वारा गोपनीय बैठक कर सहमति बनाई गई थी जिसमें युवक कांग्रेस के महासचिव मोहित वालदे ने आपत्ति जताई  पर्यवेक्षक निर्मल कोसरे को पीसीएस की गाइडलाइन को अवगत कराया जिसमें गाइडलाइन के अनुसार दो बार के रहे ब्लॉक अध्यक्ष को दावेदारी पेश करने मना किया गया एवं ब्लॉक के सक्रिय कार्यकर्ताओं को दावेदारी पेश करने कहा गया एवं मोहित वालदे, इन्दर सिंह भाटिया, विनोद राणा एवं अन्य कांग्रेस ने संगठन के प्रति सक्रिय कार्य करने हेतु दावेदारी पेश की।
      
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस से निकिता मिलिंद ,प्रकाश जोशी, पार्षद भास्कर कुंडले ,दीपक साहू व अन्य दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की

 सात बार के मध्य ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे अल्ताफ अहमद द्वारा भी इसी तरह गोपनीय बैठक अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया और अपने नाम की मोहर लगवा दी गई जिस पर मध्य ब्लॉक के कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई गई अब मध्य ब्लॉक में दोबारा बैठक आयोजित की जा रही है l मध्य ब्लॉक से प्रमुख रूप में मनदीप सिंह भाटिया, सुरेंद्र सिंह राजपूत ,भोला महोबिया, राजकुमार वर्मा की दावेदारी हो सकती है
               इस विषय पर पर्यवेक्षक प्रभारी द्वारा तीन ब्लाकों पर नए सिरे की बैठक एवं सभी कार्यकर्ताओं को उपस्थित पर ब्लॉक अध्यक्ष के आवेदन अनुसार अध्यक्षों पर मोहर लगाने की सहमति प्रदान प्रभारी द्वारा किया जा रहा है। जबकि पूर्वी ब्लॉक पर युवा नेता मोहित वालदे  द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर पूर्वी ब्लॉकों की हलचल उत्पन्न हो चुकी है। और पश्चिम ब्लॉक पर सभी कार्यकर्ताओं ने दुर्ग शहर कांग्रेस के सक्रिय महामंत्री आनंद कपूर ताम्रकार पर अपनी सहमति प्रदान की है l

ज्ञात हो कि इससे पूर्व दुर्ग शहर के वरिष्ठ नेता मदन जैन एवं पूर्व पार्षद फतेह सिंह भाटिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी को आवेदन प्रस्तुत कर संगठन सृजन के माध्यम से शहर कांग्रेस को मजबूत करने सभी ब्लॉकों में नए युवाओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने हेतु आवेदन स्वरूप प्रस्ताव दिया गया था l