प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री शशि भूषण गौतम ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा भिलाई के ब्लॉक अध्यक्ष चयन की बैठक ली अध्यक्ष हेतु 12 कांग्रेस नेताओं ने दावेदारी किया

भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर संयुक्त महामंत्री शशि भूषण गौतम ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर भिलाई के नए अध्यक्ष चयन करने के साथ संगठन सृजन कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कोहका स्थित सिन्हा भवन में रखी गई । बैठक में भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल सभापति गिरवर बंटी साहू पूर्व राज्यमंत्री बीडी कुरैशी उपस्थित हुए । जिसमें ब्लॉक के अध्यक्ष चयन करने प्रवेक्षक शशि भूषण द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की आजादी दिलाने वाली पार्टी है कांग्रेस में सभी विचारधारा के।लोगों का संगठन है पार्टी पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक रूप से कार्य कर देश सेवा करता है । संगठन को मजबूत करने अध्यक्ष चयन कांग्रेस पार्टी के विचार धारा वाले व्यक्ति जो पार्टी के लिए कार्य करने वाला हो उस कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा। बैठक जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारियोंका चयन कार्य को सबसे अच्छा नीति बताया कांग्रेस में छोटा से कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर पदाधिकारी चयन होता है ।
बैठक में एआईसीसी पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया अतुल साहू, राजेश मिश्रा, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई , नेहा साहू,ब्लॉक संगठन प्रभारी दीपक भाटिया , चवनराम साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोसा नगर के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष मो ऱफ़ीक़ , आनंद डोंगरे, अंजू सुमन सागर सिन्हा कन्हैया चुरहे अजय शिरबारीकर, उषा शर्मा, अनिशा बघेल, जानकी देवी, अनुसूया मरकाम, नीरज जंघेल, कीर्ति सिंह, जागेश्वरी साहू, पिंकी वर्मा, किशन यादव, लादू सिन्हा,बलदाऊ पिपरिया, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष फारुक खान, सुमन सागर सिन्हा इजराइल खान, नरसिंग नाथ,राजेंद्र महिलांग ,राजकुमार चौधरी, अशोक रामटेक, रविंद्र सिंह, अकबर कुरेशी, शोएब मोहम्मद खान, शमशेर सिद्दीकी, किशन यादव, दिनेश ठाकुर, अली हुसैन सिद्दीकी, निरंजन बिसई, सरजीस घोष , विमान दास गौरा,रामानंद मौर्य , आशीष गौतम, इस्माईल खान,विष्णु बारले,प्रमोद यादव,विनोद यादव, हीरा शंकर साहू, भानु प्रताप जंघेल, गोविंद कोसले , कोमल, ईश्वर निर्मलकर,हर प्रसाद साहू, शिवकुमार, राजेश निषाद प्रमोद यादव, चंदू पाटले ,युवराज, पवन राम साहू, ,रामानंद मौर्य, मंजु माते, बद्रीनाथ बघेल अभिषेक सिंह चंदेल, सुरजीत कुमार साव,वाशु पांडेय,भरत टंडन ,आदि उपस्थित हुए।
बैठक ने भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के।अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कांग्रेस जनों से एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम जो आगामी 18 सितंबर को होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ यात्रा के संबंध में यात्रा को सफल बनाने संकल्प लेने के साथ तैयारी पर बाते रखी गई। सभी कांग्रेस जनों ने पूरी ताकत एवं एकता के साथ यात्रा को सफल करने के लिए संकल्प लिया।