भिलाई निगम ने गैदगी फैलाने वालो पर की चालानी कार्यवाही

भिलाईनगर। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत डोर-टू-डोर कचरा एकत्र करने निगम के सफाई कर्मी, ई-रिक्शा, आटो टिप्पर एवं दवाई छिड़काव की टीम सभी जोन के वार्डो में जाकर कार्य कर रहे है। वार्ड क्रं. 07 राधिका नगर एवं वार्ड क्रं. 8 कृष्णा नगर में जोन के स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानों में जाकर जांच कर रही है। प्रतिश्ठान संचालकों द्वारा गंदगी फैलाने, गीला एवं सूखा कचरा पृथक कर नहीं देने, सिंगलयूज प्लास्टिक रखने एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस नहीं रखने वालो पर कार्यवाही कर रही है। कार्यवाही सजल अग्रवाल होटल से 1000 रूपये, पहलजनीस हास्पिटल 1000 से रूपये, अपोलो फार्मेसी से 1500 रूपये, चिंटू फल सेंटर से 100 रूपये, चीर सागर डेयरी से 200 रूपये, सुरेश फल सेंटर से 100 रूपये, हिना फल सेंटर से 200 रूपये, सुनीता जनरल स्टोर से 1000 रूपये, सिंग हिन्द्र फेब्रिकेशन से 1000 रूपये, शारदा डेयरी से 1000 रूपये, ब्यूटी पार्लर से 5000 रूपये, वंदना जनरल स्टोर से 1000 रूपये एवं मां शारदा साड़ी सेंटर से 500 रूपये इस प्रकार कुल 13600 रूपये की चालानी कार्यवाही करते हुए रसीद काटकर दिया गया है।
इसी तारतम्य में सहेली अलंकरण से सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला द्वारा दिए गए नोटिस के अनुसार 55,680 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।