हुडको कालीबाड़ी में चोरी की नियत से घुसा युवक पुलिस गिरफ्त में

हुडको कालीबाड़ी में चोरी की नियत से घुसा युवक पुलिस गिरफ्त में

भिलाई। हुडको भिलाई स्थित कालीबाड़ी में ताला तोड़ चोरी का प्रयास करने वाले  आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 
ज्ञात हो कि 17-18 नवंबर नवंबर की दरमियानी रात हुडको कालीबाड़ी में चैनल गेट का ताला सब्बल से तोड़ चोर अंदर प्रवेश किया था। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया गया लेकिन उसके पहले ही चोर का चेहरा उसमें कैद हो गया था। सब्बल से दानपेटी को तोडऩे का जीतोड़ प्रयास किया गया लेकिन चोर सफल नहीं हो सका। 
हुडको कालीबाड़ी के श्यामल रॉय, बबलू विश्वास ने बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह सूचना मिली की मंदिर में रात को चोर प्रवेश किया था। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक ईश्वर यादव उम्र 21 वर्ष निवासी   रायपुर नाका से पूछताछ की जा रही है।