होटल ईशा सेक्स रैकेट: फरार आरोपी गिरफ्तार, पहले ही दो आरोपी जेल में

भिलाई /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना वैशाली नगर के अप0क्र0-292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के प्रकरण मे फरार आरोपी ईशा होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित का मुखबीर से सूचना मिलने पर थाना वैशाली नगर के स्टाफ के द्वारा आरोपी नखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित मिलने पर थाना लाकर पुछताछ किया, जिसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित के कब्जे से एक नग मोबाईल को समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित पिता सुरेन्द्र मेश्राम उम्र 26 वर्ष साकिन कोसा नगर मराठी थाना सुपेला को दिनांक 15.09.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भुमिका रही है।