खाद दुकानों की करें आकस्मिक जांच- संभागायुक्त सत्य नारायण राठौर

खाद दुकानों की करें आकस्मिक जांच- संभागायुक्त सत्य नारायण राठौर

दुर्ग/ संभागायुक्त  एस एन राठौर ने आज संभागीय कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभागीय काम-काजों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संभाग के विभिन्न जिलों में खरीफ फसलों के लिए खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। संभागायुक्त श्री राठौर ने जिलों में खाद/उर्वरक दुकानों की आकस्मिक निरीक्षण करने और कृषि विभाग के मैदानी अमले को नियमित फील्ड विजिट करने संयुक्त संचालक कृषि को निर्देशित किया। उन्होंने कहा दुकानों की जांच के दौरान नकली खाद/दवा पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की जाए। संयुक्त संचालक कृषि ने अवगत कराया कि विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा खाद दुकानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। अधिक भण्डारण पर खाद जब्त कर किसानों को वितरण कराया गया है।  संभागायुक्त श्री राठौर ने जिलों में नशा के विरूद्ध अभियान/जन-जागरूकता में तेजी लाने स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी ग्रुप के अलावा सामाजिक संस्थाओं को भी अभियान में जोड़ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा से कहा कि स्कूलों के नजदीक नशीले पदार्थों की ब्रिकी न हो इस पर कड़ी नजर रखी जाए। स्कूलों के पास नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत् कड़ी कार्यवाही की जाए। समीक्षा के दौरान सेतु निगम के अधिकारी को मालूद-बेलौदी मार्ग पर शिवनाथ नदी पुल की मरम्मत कराने तथा कोटनी-नगपुरा मार्ग पर नवनिर्मित पुल के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। संभागायुक्त  राठौर ने संभाग अंतर्गत जलाशयों में पानी के भराव की जानकारी ली। साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी को किसानों की मांग पर जरूरत के मुताबिक नहरों से सिंचाई पानी देने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएचई विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को हैंड ओव्हर किए गए कार्य और ऐसे ग्राम पंचायत जहां मिशन का कार्य पूर्ण हो चुका है, लोगों के घरों में पानी प्रदाय किया जा रहा है, लेकिन कार्य ग्राम पंचायत को हैंड ओव्हर नहीं किया गया है की सूची संभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने निर्देशित किया। उन्होंने पीएचई विभाग से सूची प्राप्त होने पर उपायुक्त द्वैय श्री यादव और श्री ठाकुर को संबंधित जनपद पंचायत से कार्यों को सत्यापित कराने निर्देशित किया। संभाग के पंचायतों को एक प्राथमिक सहकारी समिति से जोड़ने के संबंध में मत्स्य एवं वनोपज समिति को प्राथमिकता देने संयुक्त पंजीयक सहकारिता को निर्देशित किया। 
बैठक में बताया गया कि संभाग अंतर्गत 2444 ग्राम पंचायतों में से 1114 पंचायत प्राथमिक सहकारी समिति से कव्हर्ड कर लिया गया है। संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त पत्रों का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संभाग स्तर के कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। संभागायुक्त श्री राठौर ने कहा, कार्यालयों में अनुशासन झलकना चाहिए, चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी नियमित ड्रेस पर हो साथ ही नाम पट्टिका भी होनी चाहिए। अधिकारी गंभीरता से पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप आयुक्त द्वैय  यादव एवं  ठाकुर को कार्यालयों का रैंडम निरीक्षण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त  राठौर ने संभाग स्तरीय सभी कार्यालयों में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त (राजस्व)  पदुमलाल यादव, उपायुक्त (विकास)  संतोष ठाकुर सहित समस्त विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।