रेंज साइबर थाना दुर्ग ने किया APK फाइल फ्रॉड से अलर्ट

रेंज साइबर थाना दुर्ग ने किया APK फाइल फ्रॉड से अलर्ट

दुर्ग। रेंज साइबर थाना दुर्ग ने नागरिकों को APK फाइल फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है। साइबर सेल के मुताबिक धोखेबाज नकली मोबाइल ऐप (APK फाइल) भेजकर मोबाइल हैक कर लेते हैं और फिर पीड़ित की कांटेक्ट लिस्ट में फर्जी लिंक फैला देते हैं।

बचाव कैसे करें

  • सिर्फ Google Play Store से ही ऐप डाउनलोड करें।
  • अनजान लिंक से APK इंस्टॉल न करें।
  • “Install from unknown sources” ऑप्शन बंद रखें।
  • WhatsApp/Telegram से आए APK फाइल को कभी न खोलें।

अगर APK इंस्टॉल हो जाए तो

  • तुरंत मोबाइल बंद कर सिम निकाल लें।
  • बैंक खाते को अस्थायी रूप से होल्ड करवा लें।
  • नजदीकी थाना/साइबर सेल में शिकायत करें या 1930 व cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट करें।

इन नामों से आते हैं फर्जी मैसेज

PM किसान निधि, आवास योजना, मोबाइल बैंकिंग, मोर बिजली, RTO E-Challan