आर्थिक मजबूती की ओर कदम: दुर्ग नगर निगम आयोजित करेगा पथ विक्रेताओं के लिए लोन मेला

आर्थिक मजबूती की ओर कदम: दुर्ग नगर निगम आयोजित करेगा पथ विक्रेताओं के लिए लोन मेला

दुर्ग/ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के शहरी पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 22 सितम्बर को डाटा सेंटर (सेंट्रल लाइब्रेरी),दुर्ग में आयोजित होगा। नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि इस मेले में पात्र पथ विक्रेताओं को चरणबद्ध ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे।

पथ विक्रेताओं के लिए बड़ा अवसर

शहर में हजारों पथ विक्रेता सब्जी-फल बेचकर, फेरी लगाकर, मनिहारी दुकान या रेहड़ी-पटरी पर छोटे-छोटे व्यवसाय चलाकर जीवनयापन करते हैं। अक्सर इन्हें पूंजी की कमी से जूझना पड़ता है और साहूकारों से ऊँचे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना इन्हें राहत और सशक्तिकरण देने वाली योजना है।

योजना के तहत मिलने वाले ऋण

इस योजना में लाभार्थियों को चरणबद्ध तरीके से ऋण की सुविधा मिलेगी –

पहला चरण : ₹15,000 का लोन

दूसरा चरण : ₹25,000 का लोन (पहला लोन समय पर चुकाने पर)

तीसरा चरण : ₹50,000 का लोन (पूर्व की भांति)

क्रेडिट कार्ड सुविधा : ₹30,000 तक की सीमा, समय पर अदायगी करने वालों के लिए विशेष सुविधा

इसके अतिरिक्त, यदि लाभार्थी समय पर ऋण राशि जमा करते हैं तो भारत सरकार की ओर से 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान वापस कर दिया जाएगा।


आवश्यक दस्तावेज

लोन मेले में पथ विक्रेताओं को पंजीयन एवं ऋण स्वीकृति हेतु निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा – जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो) अनिवार्य है 


योजना का उद्देश्य और प्रभाव

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके छोटे व्यवसायों को नई दिशा देना है। ऋण सुविधा मिलने से ये विक्रेता बिना किसी बिचौलिये या साहूकार पर निर्भर हुए आसानी से अपना व्यवसाय चला पाएंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, परिवार का जीवनस्तर बेहतर होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

नगर निगम आयुक्त ने सभी पात्र पथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस लोन मेले में शामिल होकर योजना का लाभ उठाएँ और अपने भविष्य को सुरक्षित एवं सशक्त बनाएँ।