इंसानियत ज़िंदाबाद! दुर्ग मुस्लिम समाज ने दिया बाढ़ राहत कोष में बड़ा योगदान

दुर्ग। आज दिनांक 21/09/2025 को दुर्ग मुस्लिम समाज की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद हेतु ₹2,10,786/- (दो लाख,दस हजार, सात सौ छियासी रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
यह राशि गुरुद्वारा श्री गुरुसिंध सभा,श्री गुरुनानक पथ, स्टेशन रोड,दुर्ग के माध्यम से सौंपी गई, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों तक शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह योगदान इंसानियत और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाने का प्रयास है।