एशिया कप में पाक को धूल चटाने पर पीएम मोदी ने दिया ऐसा रिएक्शन, सीधे शहबाज और मुनीर को लगेगी मिर्ची

नई दिल्ली/ एशिया कप में टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में जहां टीम इंडिया को जीत की बधाई दी वहीं उनका एक वाक्य काफी अहम है। उन्होंने पहली पंक्ति में लिखा- खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही, भारत जीत गया.. हमारे क्रिकेटरों को बधाई।
बता दें कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के कई हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया था।’
तीनों मैच में भारत जीता
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार एशिया कप में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच में आमना-सामना हुआ। भारत ने फाइनल समेत तीनों मैच में पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पोस्ट बेहद अहम है।
रोमांचक मुकाबले में पाक को हराया
एशिया कप 2025 का फाइनल काफी ज्यादा रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर टारगेट को हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के लिए जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा । उन्होंने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।