राजस्व समिति बैठक में बड़े फैसले अब संपत्तिकर और जलकर की होगी वसूली

दुर्ग/नगर निगम, आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर डाटा सेन्टर सेन्टर लाईब्रेरी दुर्ग में लोक कल्याण मेले का आयोजन आज दिनांक 25.09.2025 को किया गया है।जिसमें शहरी पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत बैंक के माध्यम से प्रथम लोन की राशि रू. 15,000/- द्वितीय लोन की राशि रू. 25,000/- एवं द्वितीय लोन की राशि बैंक में पुरी जमा करने पर 30,000/- लिमिट का क्रेडिट कार्ड तथा तृतीय लोन के रूप में राशि रू. 50,000/- दिया जा रहा है। जिसमें ब्याज अनुदान 7% तक प्रदाय किया जा रहा है। पूर्व से लोन प्राप्त करने वाले 25 हितग्राहियों का सोशल प्रोफाईलिंग करते हुए केन्द्र सरकार की 8 अन्य योजनाओं से जोड़ा गया है।18 पथ विक्रेताओं को पेटीएम के माध्यम से लिंक करते हुए क्यूआर कोड प्रदाय किया गया है। जिससे डिजिटल लेनदेन हेतु प्रेरित किया गया है। स्व-निधि योजना के तहत 12 नये आवेदन भी भरवाया गया है। वर्तमान में दिनांक 17.09.2025 से 02.10.2025 तक लोक कल्याण मेले का आयोजन जिसमें प्रधान मंत्री स्व-निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का कार्य नगर पालिक निगम, दुर्ग की टीम द्वारा किया जा रहा है।