इंदिरा मार्केट के बाद अब पंचशील नगर — दुर्ग में फिर मिला शव

इंदिरा मार्केट के बाद अब पंचशील नगर — दुर्ग में फिर मिला शव

दुर्ग /पंचशील नगर मोहलई मार्ग में बिजली ऑफिस के ठीक सामने आज सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। त्योहारी माहौल के बीच एक के बाद एक हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बता दे कि एक दिन पहले इंदिरा मार्केट में भी खून से लथपथ लाश मिली थी।
आज घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगा।मृतक वार्ड 33 शिवपारा निवासी अनिल यादव उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। घटना को लेकर पुलिस आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है।दीपावली त्योहारों के पूर्व ऐसी वारदात ने इलाके में अशांति एवं दहशत फैला दी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर डटी हुई है और हर पहलू को खंगाल रही है। यह हत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, जांच के बाद मामला साफ होगा l