दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रूआबांधा सेक्टर रिसाली में नवनिर्मित डोम शेड का किया लोकार्पण

दुर्ग/दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के रूआबांधा सेक्टर रिसाली में 14.54 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित डोम शेड काविधिवत् पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने डोम शेड को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और जनता की सुविधा के लिए नए निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डोम शेड के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को शेड्यूल कार्यक्रमों और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पैसा की कमी नहीं होगी और जनता की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल,सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, वार्ड पार्षद शीला नारखड़े सविता धवंस सुन्दा चंद्राकर विधि यादव मनीष यादव अजीत चौधरी नरेन्द्र कुमार विकास कुलश्रेष्ठ शकुंतला दास बॉबी दास सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।